News Coverge of visit of Students of 13 countries to Sevagram Ashram



Welcome For 13 Countries Students In Hindi University: हिंदी विश्‍वविद्यालय में 13 देशों के 31 विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत

Welcome For 13 Countries Students In Hindi University: 20 से 29 मई तक ‘भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद का हिंदी विश्व यात्रा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया

वर्धा, 27 मई: Welcome For 13 Countries Students In Hindi University: महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न 13 देशों के 31 विद्यार्थियों का आगमन हुआ। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल एवं प्रो. चंद्रकांत रागीट तथा कुलसचिव क़ादर नवाज़ खान की ओर से गुलाब पुष्प देकर भव्य स्वागत किया गया।

विश्‍व स्‍तर पर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से ‘भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्‍ली द्वारा 20 से 29 मई तक ‘भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद का हिंदी विश्व यात्रा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में 31 विद्यार्थी विश्वविद्यालय में पधारे हैं।

इनमें ऑस्‍ट्रेलिया, डेनमार्क, दक्षिण,अफ्रीका, इटली, जापान, पोलैंड, मॉरीशस, कजाकिस्‍तान, कोरिया, गणराज्‍य, फिजी, श्रीलंका, रूस, तंजानिया और तजाकिस्‍तान आदि देशों के मेधावी हिंदी के छात्र शामिल हैं। उनके साथ भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद के वरिष्ठ कार्यक्रम निदेशक कमल जीत सिंह और महेश कुमार भी आएं हुए हैं। विद्यार्थियों ने शनिवार की सुबह सेवाग्राम आश्रम में बापू कुटी को भेंट दी।


आश्रम के सीबी जोसेफ ने महात्मा गांधी के वर्धा आगमन से लेकर आश्रम से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी दी। नामदेव ढोले ने आ‌श्रम की गतिविधियों से परिचित कराया। आश्रम को देखकर सभी विद्यार्थियों ने खुशी और प्रसन्नता का इजहार करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गांधी का विचार हम जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, उनके विचारों को हम अपने देश में प्रसारित करने का काम करेंगे।

बापू कुटी के भ्रमण के बाद विश्वविद्यालय के महादेवी वर्मा सभागार में परिचय एवं स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। .....

To read the whole report  click the link.

https://deshkiaawaz.in/rajya-ki-khabar/welcome-for-13-countries-students-in-hindi-university/92737







 दैनिक भास्कर



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Positive Power Dynamics

Allowance for the upkeep of Gandhi as a State Prisoner in 1930

Workshop sessions on Gandhi and Community Living